जानिए ग्रहों का गणित कैसे करेगा कोरोना के प्रकोप का अंत

विश्व में महामारी का रूप लेने वाले कोविड-19 का प्रकोप ग्रहों की टेढ़ी चाल का नतीजा है। इन दिनों पाप ग्रह राहु आर्द्रा नक्षत्र में संचार कर रहे हैं। राहु जब भी आर्द्रा नक्षत्र में संचार करता है तब विश्व में कोई न कोई बड़ी घटना, महामारी या आर्थिक स्थिति को धक्का लगता है। इससे पहले राहु के वर्ष अगस्त 2001 से लेकर अप्रैल 2002 तक आर्द्रा नक्षत्र में संचरण के दौरान अमेरिका में 9/11 जैसा आतंकी हमला और भारत में गोधरा कांड हुआ था।


ऐसे सुधरेगा गणित 


आर्द्रा नक्षत्र में राहु का संचरण काल 11 सितम्बर से 2019 से प्रारंभ होने के कुछ समय बाद से ही विश्व भर में इसका असर दिख रहा है। इसका प्रभाव विश्व में 22 मई 2020 तक रहेगा, लेकिन भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है।  30 मार्च को भारत की कुंडली के भाग्य भाव यानी नवम भाव में गुरु बृहस्पति के आने से राहु ग्रह यानी कोरोना के असर से राहत महसूस होगी। इस महामारी पर जीत हासिल कर भारत सारी दुनिया के लिए आदर्श होगा।