राहु-शनि से प्रभावित- कोरोना वायरस का प्रभाव दिसम्बर 2019 से शरु हुआ और फरवरी 2020 तक इसने पूरी तरह जड़ें जमा लीं। राहु के साथ शनि के प्रभाव ने हवा को विषैला बनाया है। राहु का संबंध धुंआ और आसमान से है, जबकि शनि का हवा में पैदा हुए कण हैं। ऐसे में कोई भी वायरस तेजी से फैलता है। वर्तमान में राहु अपनी उच्च राशि मिथुन में गोचर कर रहे हैं, जो कि भारत की कुंडली का दूसरा और इंसान के मुख और नाक का भी दूसरा घर है। ग्रहों की स्थिति के चलते ही भारत में भी अचानक कोरोना का तेजी से फैलाव हुआ है।
ज्योतिष के हिसाब से कुछ यूं फैला कोरोना