प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी की उपासना का धार्मिक स्थल है सालासर बालाजी मंदिर। यह मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है। पूरे वर्ष बजरंगबली के असंख्य भक्त यहां उनके दर्शन करने के लिए आते हैं। बालाजी मंदिर एक मात्र मंदिर है जहा हनुमान जी की दाढ़ी व मूँछ है। अन्य पूरा शरीर राम जी भक्ति व उनकी दीर्घ आयु की कामना के लिए पीले सिंदूर से श्रृंगार किया हुआ है। हनुमान जयंती के दिन यहाँ बहुत धूम मची होती है। हनुमान सेवा समिति द्वारा यहाँ मेले का भी आयोजन किया जाता है। भक्तों द्वारा हर्ष और उल्लास से इस पर्व को मनाया जाता है।
मान्यताओं के अनुसार वर्ष 1811 श्रवण शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन असोटा गांव के एक किसान को हल जोतते समय दो मूर्तियां प्राप्त हुई। उसकी पत्नी जब उसके लिए भोजन लेकर आयी तो उसने यह बात उसे बताई। दोनों ने मिलकर मूर्ति को साफ़ करके उनकी पूजा की। जल्दी ही यह बात पूरे गांव को पता चल गई। मुखिया को समाचार मिलने वाली रात को बालाजी द्वारा स्वप्न में यह मूर्तियां सालासर भेज दिए जाने का आदेश प्राप्त हुआ।